Jaunpur News : ​रेलवे कालोनी से मुख्य आरक्षी की बाइक चोरी

बिपिन सैनी @ चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना के भंडारी मोहल्ला स्थित पुरानी रेलवे कॉलोनी से जीआरपी थाना पर तैनात मुख्य आरक्षी की बाइक चोरो ने उड़ा दिया। घटना 22 अक्टूबर की है जबकि तहरीर मिलने पर पुलिस ने दो दिसंबर को बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जनपद के जीआरपी थाना पर तैनात मुख्य आरक्षी आनन्द प्रकाश चौधरी ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि बीते 22 अक्टूबर को वह पुराने रेलवे कॉलोनी स्थित अपने आवास के पीछे रोजाना की भांति बाइक ख़डी किया था। रात्रि 11 बजे जाकर देखा तो बाइक गायब थी।

Post a Comment

0 Comments