Jaunpur News : ​सुमित बनाये गये ब्राह्मण एकता परिषद के जौनपुर नगर अध्यक्ष

जौनपुर। ब्राह्मण समाज के हितों के लिए कार्यरत प्रमुख संस्था ब्राह्मण एकता परिषद ने जौनपुर शहर इकाई के लिए महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्ति की घोषणा किया। परिषद के कर्मठी, ईमानदार और संगठन के प्रति पूर्ण समर्पण रखने वाले सुमित शुक्ला को जौनपुर नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक ने स्वयं सुमित शुक्ला को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री शुक्ला के संगठनात्मक कार्यों के प्रति उनकी 'तन्मयता' और निपुणता की सराहना किया। साथ ही कहा कि श्री शुक्ला जैसे हृदय प्रिय और निष्ठावान युवा नेतृत्व के हाथ में जौनपुर की कमान सौंपकर परिषद को बल मिलेगा।
पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि उनकी प्राथमिकता जौनपुर में ब्राह्मण समाज के बीच एकजुटता स्थापित करना, युवाओं को संगठित करना और सामाजिक उत्थान के कार्यों को गति देना होगी। उनकी नियुक्ति से स्थानीय कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखा जा रहा है। यह नियुक्ति परिषद द्वारा युवा और ईमानदार नेतृत्व को आगे लाने की नीति को दर्शाती है।

Post a Comment

0 Comments