जौनपुर। शाहगंज तहसील में स्थित रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव का शुभारम्भ बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ हुआ। समारोह का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत प्रजापति, जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
महोत्सव स्थल पर पधारे समस्त अतिथिगण का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने मिशन शक्ति के स्टॉल का निरीक्षण करते हुये विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त किया।महोत्सव के प्रमुख आकर्षण सामूहिक विवाह समारोह में सभी जोड़ों का विधि-विधानपूर्वक विवाह सम्पन्न कराया गया। राज्यमंत्री, विधायक सहित अन्य अतिथियों ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुये उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि शासन गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कराने के लिए कटिबद्ध है। शासन द्वारा आवास, गैस, शिक्षा, सामूहिक विवाह योजना तथा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य सूविधाए उपलब्ध कराकर आमजनमानस को राहत प्रदान की गई है। विधायक रमेश सिंह ने शाहगंज महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र ने कहा कि शाहगंज महोत्सव पर मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जोडो की पहचान बायोमेट्रिक विधि से सुनिश्चित की गई है। महोत्सव के दौरान विभिन्न कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी जिनसे समूचा वातावरण मंगलमय एवं आनंदमय हो उठा। मंच संचालन के दौरान अन्य अतिथियों ने भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। महोत्सव में 631 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें करीब 587 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, पी0डी0 के0के0 पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण और आम जनमानस उपस्थित रहे।
0 Comments