Jaunpur News : ​ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सचिवों ने तीसरे दिन किया प्रदर्शन

बाबा रमेश यादव @ मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड कार्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर आनलाइन उपस्थिति को लेकर विरोध किया। बुधवार को ग्राम  विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष प्रवेश तिवारी व ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुशील उपाध्याय के नेतृत्व में सचिवों ने बाँह पर काली पट्टी बांधकर आनलाइन उपस्थिति का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश यादव, वैभव सिंह, हिमान्शू सिंह, कमलेश कुमार, लक्ष्मी आनंद, अमित कुमार, प्रभात कुमार, अंकिता मिश्रा, अनिल सिंह,  विनोद कुमार सहित तमाम सचिव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments