Jaunpur News : ​प्राचीन हनुमान मन्दिर से घण्टा लेकर चोर हुये फरार

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ब्राह्मणपुर झमका के बगही गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे घंटा को लेकर चंपत हो गये। रोजांतर की भांति सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा-पाठ के लिए गए तो छड़ में बधे घंटा गायब देख आश्चर्यचकित हो गये। देखते ही देखते चोरी की घटना आग की तरफ गांव में फैल है। घटना की सूचना होते ही ग्राम प्रधान संजय यादव कोतवाली पहुंच चोरी घटना से अगवत कराते हुए चोर के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके ए वरदात का मुआवना किया। ग्राम प्रधान के तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई वही चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

0 Comments