Jaunpur News : डा. विजय बनाये गये प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ

जौनपुर। देवदूत वानर सेना की बैठक किला रोड पर स्थित कार्यालय पर हुई जहां संरक्षक अजीत प्रताप सिंह डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग लखनऊ ने जनपद के शिक्षक नेता डा. विजय रघुवंशी को प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ बनाये जाने पर आभार प्रकट किया। वहीं डा. राघुवंशी ने बताया कि यह संगठन संरक्षक अजीत प्रताप ने कोरोना चल से ही सोशल मीडिया के माध्यम से बेसहारा एवं अनजान लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना, आक्सीजन की व्यवस्था, दवा दिलाने का कार्य अपने मित्र‌मण्डल के माध्यम के शुरुआत किया है। देवदूत वानर सेना में कई लाख लोग देश-विदेशों में जुड़े हैं।
इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ व सक्रिय कोर कमेटी सदस्य वानर सेना के राजेश सिंह ने कहा कि वानर सेना का मुख्य उद्देश्य मानवता कला की सेवा करना किसी भी क्षेत्र में किया जा सकता है। उक्त अवसर पर मनोज सिंह, रवि सिंह, रतनदीप निषाद, आनन्द अग्रहरि, अजय सिंह, मुक्खू निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन करन बिन्द एड‌वोकेट ने किया।

Post a Comment

0 Comments