जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जौनपुर की जनता को इलाज के लिए दूसरे शहर न जाना पड़े। आइपीडी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जल्द शुरू कराई जाएंगी। कालेज को प्रदेश के श्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में स्थापित किया जाएगा।प्रधानाचार्य प्रो आरबी कमल ने कालेज की शैक्षणिक स्वास्थ्य और अवसंरचनात्मक प्रगति की जानकारी दी। बताया कि शिक्षण शोध और स्वास्थ्य सेवाओं को उच्च मानकों पर उन्नत किया जा रहा है। कहा कि आईपीडी सेवाओं के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वर्तमान में इमरजेंसी में करीब 20 मरीजों का उपचार सफलतापूर्वक किया गया है और सभी को स्वस्थ कर घर भेजा गया है। किसी मरीज को रेफर नहीं करना पड़ा।
इस दौरान राज्यमंत्री ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने मेडिकल कालेज को पूरी क्षमता से चलाने का निर्देश देते हुए मरीजों के लिए सुविधाओं का जायजा लिया।
0 Comments