Jaunpur News : ​सामाजिक संस्थान ने 8 वर्ष पूर्ण होने पर किया सम्मान समारोह

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जन कल्याण सेवा संस्थान का 8 वर्ष पूर्ण होने पर रसूलपुर सबरहद स्थित प्रधान कार्यालय पर सोमवार की रात सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां संरक्षक अफजल खान ने क्षेत्र के चिकित्सकों, विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों, पत्रकारों व सफाई सेवकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी जियाउद्दीन खान ने संस्था के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी लोगों की मदद करने का विश्वास दिलाया। जौनपुर पत्रकार संघ की शाहगंज इकाई के अध्यक्ष अखलाक खान ने अपने संबोधन में संस्था की शुरुआत पर प्रकाश डाला। इसके बाद अध्यक्ष अफजल खान ने नगर पालिका परिषद के सफाई नायक, सफाई सेवकों, चिकित्सकों, विद्युत विभाग के कर्मचारियों, पत्रकारों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री खान ने कहा कि समाज के दबे कुचले और पीड़ित लोगों की मदद के लिए संस्था सदैव तत्पर है, उनके लिए लड़ाई जारी रहेगी।
इस अवसर पर मिर्जा शाहनवाज, चिकित्साधिक्षक डा. रफीक फारूकी, एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र गुप्ता, जेई राजकुमार सिंह, जेई राम प्रकाश गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार, गिरिश यादव, रेहान अहमद, इकरार खान, फहद खान, विवेक गुप्ता, डा. अजीम खान, डॉ. नदीम खान आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments