Jaunpur News : ​जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत 4 घायल

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कोइरीपुर गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें एक महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में एक पक्ष से मनोज और उसकी पत्नी पुष्पा वर्मा जबकि दूसरे पक्ष से संतोष पुत्र चरन बिहारी व उमेश पुत्र रामकुमार को चोटें आईं। मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। गम्भीर रूप से घायल पुष्पा, मनोज व संतोष को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

Post a Comment

0 Comments