सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार की सोनार गली में बीते 29 नवम्बर की रात बधाव कार्यक्रम में हुई मारपीट के मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित गोविंद गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि डीजे बजने के दौरान मुन्ना अहमद, सैफ और विकास सोनी ने उन्हें गालियां दीं और लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान आशीष, अरविंद और गोविंद गंभीर रूप से घायल हुये। आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 115(2), 352, 351(3) व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments