शाहगंज, जौनपुर। पंचकोश आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं पंचकर्म सेंटर का उद्घाटन 15 दिसम्बर दिन सोमवार को होगा जो सुबह 11 बजे से निर्धारित है। आयोजकों का कहना है कि यह केन्द्र आयुर्वेद आधारित चिकित्सा और पंचकर्म उपचार के माध्यम से लोगों को प्राकृतिक और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह का आयोजन डॉ. सत्यदेव सिंह के आवास निकट यूनियन बैंक के पास मेन रोड शाहगंज में होगा। इस आशय की जानकारी डा. मृत्युंजय अग्रहरि ने दी है। वहीं आलोक अग्रहरि एवं कोटिल्य अग्रहरि एडवोकेट और मनोज अग्रहरि ने समस्त लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
0 Comments