Jaunpur : ​गुतवन—सलखापुर घाट पर 30.74 लाख की लागत से बने पीपा पुल का विधायक ने किया उद्घाटन


चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच एवं वसूली अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग के अनुसार ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के अंतर्गत कुल 232 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली बिल का निस्तारण कराया जिससे विभाग को करीब 22 लाख रुपये की वसूली हुई। यह अभियान शाहगंज सर्किल के अंतर्गत अर्शिया, अरगूपुर और बिशनपुर क्षेत्रों में लगाए गए विशेष कैंपों के माध्यम से संचालित किया गया जहां बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पहुंचकर योजना का लाभ उठाया। इस अभियान से विभागीय राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
अभियान के दौरान अधिकारियों द्वारा बकाया वसूली को लेकर सख्ती बरती गई और उपभोक्ताओं को समय से भुगतान के लिए जागरूक किया गया। यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता अमित धर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई जिसमें संबंधित उपखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे ओटीएस योजना का लाभ उठाकर समय रहते बकाया जमा करें, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।

Post a Comment

0 Comments