Azamgarh News : साइबर फ्राड का साढ़े 6 लाख रूपया साइबर टीम ने कराया वापस

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के कड़े निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर सेल विवेक त्रिपाठी के प्रभावी मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर/सहायक नोडल अधिकारी साइबर सेल आस्था जायसवाल के नेतृत्व में आजमगढ़ साइबर सेल टीम ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए साइबर ठगी की 6,50,000 की धनराशि पीड़ित के खाते में सुरक्षित वापस कराई।
पुलिस के अनुसार बीते 30 अक्टूबर को आवेदक पनुवासी विश्वकर्मा निवासी व्योहरा पोस्ट भेदौरा थाना कप्तानगंज द्वारा साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके खाते से कुल 6,50,000 की ठगी कर ली थी। पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर आदेशानुसार मामला साइबर सेल को सौंपा गया। साइबर सेल टीम द्वारा तेज, दक्ष व तकनीकी कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक (उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक) से लगातार समन्वय स्थापित किया गया तथा नोडल अधिकारियों व विशेषज्ञों से संपर्क कर धनराशि को रोकते हुए पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस जमा कराई गई जो अब पीड़ित को प्राप्त हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments