डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में थार चालक की लापरवाही से छात्रा घायल हो गई। बताया जाता है कि शराब के ठेके के पास हुए विवाद के बाद वाहन चालक ने एक जीप को टक्कर मार दी, उसी दौरान स्कूल जा रही छात्रा सरिता बिंद थार की चपेट में आने से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने थार वाहन और चालक विशाल जायसवाल को हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि वाहन का चालान कर मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments