जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन बीएलओ एवं सुपरवाइजरों द्वारा गणना प्रपत्र के संग्रहण और डिजिटाइजेशन में अपेक्षा से कम प्रगति की गई है, उनको कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये, अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर प्रतिदिन 200 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जाय। विधानसभा क्षेत्र जफराबाद के बूथ संख्या 17 की आंगनवाड़ी कार्यकत्री/बीएलओ शशिकला को बीएलओ ऑफ द डे घोषित करते हुये और लेखपाल/सुपरवाइजर प्रशांत यादव द्वारा नौ बूथों पर 50% से अधिक डिजिटाइजेशन किए जाने पर अंगवस्त्रम तथा मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि इसी प्रकार सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को सम्मानित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सदर और जफराबाद विधानसभा में पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में सुधार न होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 25 नवम्बर को मेगा डिजिटाइजेशन डे के दिन सभी ईआरओ, एईआरओ, नोडल अधिकारी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे तथा बूथवार कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा सुपरवाइजर बीएलओ सहित सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ज्यादा से ज्यादा गणना प्रपत्रों का संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन का कार्य करना संपादित करेंगे। कोई भी अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी/ईआरओ तहसीलदार सदर सौरभ कुमार, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments