Jaunpur News : ​प्रकाश सेवा सदन अस्पताल में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित

सोनू गुप्ता @ रामपुर, जौनपुर। क्षेत्रीय जनमानस के स्वास्थ्य सेवा व जनकल्याण के प्रति समर्पित प्रकाश सेवा सदन हॉस्पिटल गोपालापुर में विगत 40 वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का नेतृत्व अस्पताल के निदेशक डा. आलोक ज्ञान प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रथम दिवस में ही शिविर में आए लगभग 100 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया तथा सफलतापूर्वक 100 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण सहित नेत्र आपरेशन संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष, मछलीशहर जनपद के डा. अजय सिंह ने मरीजों को कंबल, चश्मा, दवा एवं फल वितरित किया। साथ ही कहा कि "नेत्रों को ज्योति देना सबसे महान और पुण्य कार्य है। डा. आलोक द्वारा बीते चार दशकों से निरंतर की जा रही जनसेवा सराहनीय और अनुकरणीय है।"
शिविर के आयोजक डा. ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि यह शिविर लगातार एक माह तक संचालित किया जाएगा, ताकि क्षेत्र का कोई भी नेत्र रोग से पीड़ित व्यक्ति उपचार से वंचित न रह सके। "मानव सेवा ईश्वर की सच्ची पूजा है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए यह सेवा अभियान चलाया जा रहा है। शिविर से क्षेत्र के गरीब एवं असहाय वर्ग को बड़ी राहत मिलने की अपेक्षा है।
इस अवसर पर स्कंद पटेल, जवाहर पटेल, रामलाल प्रजापति, भूमि विकास चेयरमैन डा. अजय सिंह, रजनीश सिंह, राधाकृष्ण तिवारी, संजय जायसवाल, मारकण्डेय सिंह, शिव नारायण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments