जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण अनुभाग-3 के शासनादेश द्वारा शैक्षिणिक सत्र 2024-25 में समस्त वर्गों के दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत उच्च कक्षाओं के विभिन्न स्तर पर कार्यवाही लम्बित होने, कुल कोर्स के परीक्षा फल विलम्ब से आने व कुल छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन न कर पाने के कारण छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित रह गये थे। उक्त के दृष्टिगत शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति से वंचित छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति की धनराशि दिलाये जाने हेतु पुनः पोर्टल खोलते हुए आनलाइन आवेदन से छात्रवृत्ति वितरण तक की समस्त कार्यवाही हेतु वर्ष 2024-25 के लिए विस्तृत संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है। इसकी प्रक्रियात्मक कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:- संस्था द्वारा मास्टर डाटा 20 से 26 नवम्बर तक, विश्वविद्यालय/ऐफिलिएटिंग एजेंन्सी द्वारा 1 दिसम्बर तक फीस आदि का सत्यापन, जिला समाज कल्याण अधिकारी 4 दिसम्बर तक संस्था का मास्टर डाटा सत्यापित किया जाना, छात्रों द्वारा 20 से 26 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन/आनलाइन आवेदन किया जाना, छात्रों द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकापी 29 नवम्बर तक शिक्षण संस्था में जमा करना, शिक्षण संस्था द्वारा आवेदन पत्र को 3 दिसम्बर तक आनलाइन सत्यापित करना, विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा वास्तविक छात्रों का 4 से 9 दिसम्बर तक सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठयक्रम व संस्था को ब्लॉक करना, त्रुटिपूर्ण आवेदन को 11 से 18 दिसम्बर छात्रों के स्तर से सही करना, छात्रों द्वारा सही आवेदन पत्र को 16 से 20 दिसम्बर तक जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करना, पात्र छात्रों को पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम से 12 जनवरी तक धनराशि अन्तरण किया जायेगा। शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति उच्च दशमोत्तर कक्षाओं हेतु जारी समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक/प्राचार्य को अवगत कराया जाता है कि आनलाइन मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करनें एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन समयान्तर्गत कराना सुनिश्चित करें।
0 Comments