Jaunpur News : ​'संविधान को जानो' प्रतियोगिता आयोजित

राजेश पाल @ धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक के कौवापार गांव स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर संविधान दिवस पर संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां कक्षा 5 से लेकर 8 तक के 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में संविधान के बारे में बेसिक प्रश्नों को पूछा गया था जिसमें प्रथम स्थान बेबी शर्मा, द्वितीय स्थान शिवानी यादव, तृतीय स्थान विराट को प्राप्त हुआ। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने कहा कि संविधान को जानो प्रतियोगिता से बच्चों को सविधान के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही अपने मौलिक अधिकार, क़ानून के शासन, नागरिक अधिकार आदि के बारे में बच्चों को जानकारी प्राप्त होती है। प्रत्येक वर्ष समाजवादी शिक्षण संस्थान द्वारा संविधान दिवस पर संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सेंटर हेड दिपेन्द्र यादव, हिमांशी पाल, श्रद्धा मौर्या आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments