जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के गणना अवधि की तिथि 4 नवम्बर से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 7 फरवरी 2026 तक मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर (डी०सी०सी०) की स्थापना की गयी है। उक्त सेन्टर (डी०सी०सी०) से लैण्ड लाईन टेलीफोन नम्बर 05452-261950 तथा 05452-297950 से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। कान्टैक्ट सेन्टर प्रगाढ़ पुनरीक्षण की उपरोक्त अवधि तक 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।
0 Comments