तरुण चौबे, सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बेलवार तारपटृटी गांव निवासी रमेश चंद्र पांडेय की पुत्री काजल पांडेय 22 वर्ष धान को साफ की रही थी। टेबल फैन द्वारा जिसका कहीं विद्युत तार डैमेज था जो काजल के शरीर में टच हो गया जिसके चलते वह गिर पड़ी। अभिभावक तत्काल ही सीएचसी सुजानगंज ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। दो लड़के तथा दो लड़कियों में सबसे बड़ी मृतक काजल पांडेय थी।
0 Comments