विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम भौरा में लगभग 10 दिन पहले प्रतिबंधित मांस के लिये गो तस्करी करने वाले पशु तस्कर एक स्वस्थ साड़ को पकड़कर पेड़ में बाधकर फरार हो गये। विगत दस दिन से भूख—प्यास से तड़प रहे गोवंश को मंगलवार की दोपहर सवा दो बजे पुलिस और पत्रकार ने रस्सी काटकर मुक्त कराया। बताया गया कि 10 दिन पहले तेजपुर (धधिया) में एक तथा कथित दबँग के बुलावे पर आये पशु तस्करों में फंदा लगाकर उक्त साड़ को पकड़ लिया। उसे मिनी ट्रक पर लादकर ले जाने के लिये रस्सी से नकेल और लगे में कंठा लगा दिया। मिनी ट्रक पर लादने के पूर्व ही गाँव के एक अधेड़ व्यक्ति जो गाँव के मन्दिर पर पूजा पाठ करते हैं, को जानकारी हुई तो उन्होंने दबंग का विरोध करते हुये पुलिस बुलाने की बात कही। पुलिस का नाम सुनते ही दबंग और पशु तष्कर साड़ को भौरा गाँव के खेत के मध्य उगे सागौन के पेड़ में बाधकर फरार हो गये। भूख—प्यास से तड़प रहा गोवंश किसी को अपने पास नहीं आने दे रहा था। गोवंश को मुक्त करने के सारे प्रयास विफल हो गये। सूचना पर पहुँचे पत्रकार अवनीश वर्मा और इलाक़ाई पुलिस के हेड काँस्टेबल रवि प्रताप सिंह और उनके हमराही ने बांधे गये गोवंश की रस्सी काटकर मुक्त कराया। कैद से छूटते ही कृतज्ञता भरी नजर से देखते हुये गोवंश धीरे—धीरे जाकर पास के खेत में भरे पानी को पिया और अपनी राह पर निकल गया।
0 Comments