Jaunpur News : युवा नेतृत्व एवं तीखी बहसों से गूंजा शिवब्रत का यूथ पार्लियामेंट—2025

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी में शिवब्रत का यूथ पार्लियामेंट 2025 भव्य रूप से आयोजित हुआ जहां छात्रों ने जोश, तर्क और लोकतांत्रिक मूल्यों से भरी बहसों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों ने संसदीय कार्यवाही का सजीव प्रस्तुतीकरण किया जिसमें तीखे तर्क, गरमा—गरम बहसें और सशक्त विचारों ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज सिंह प्राचार्य विश्वनाथ पीजी कॉलेज ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुये उन्हें जागरूक, अभिव्यक्तिशील और जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह प्राचार्य पार्वती महाविद्यालय, डॉ. रवीन्द्र सिंह प्राचार्य शिवब्रत शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, वैभव सिंह प्राचार्य विश्वनाथ प्राइवेट आईटीआई रहे जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में नेतृत्व, अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक समझ को मजबूत करते हैं।
यूथ पार्लियामेंट में छात्रों ने विभिन्न राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर प्रभावशाली बहसें प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में तार्किक सोच, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को विकसित करना रहा। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।

Post a Comment

0 Comments