Entertainment : ​प्रभास की ‘वर्किंग दिवाली’: ग्रीस में ‘द राजा साब' का ग्रैंड सॉन्ग शूट, फिल्म पहुंची फिनिश लाइन के करीब!

Entertainment : ​प्रभास की ‘वर्किंग दिवाली’: ग्रीस में ‘द राजा साब' का ग्रैंड सॉन्ग शूट, फिल्म पहुंची फिनिश लाइन के करीब!

इस बार प्रभास की दिवाली कुछ अलग है — पटाखों की चमक नहीं, बल्कि कैमरों की लाइट्स में जगमगा रही है! सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-फैंटेसी फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग के लिए ग्रीस में हैं, जहां फिल्म का आखिरी शेड्यूल चल रहा है। फिल्म के दो बड़े सॉन्ग्स पहले ही ग्रीस की धूप से नहाई बीचेज़ और खूबसूरत आइलैंड्स पर शूट किए जा चुके हैं, और अब टीम दिवाली तक ग्रैंड रैप-अप की तैयारी में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments