Jaunpur News : योगी अर्जुन सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहयोग के लिए आयुष विभाग द्वारा योगी अर्जुन सिंह को आकांक्षा हाट दिवस कार्यक्रम में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू और मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत अर्जुन सिंह ने इस सफलता को अपने माता-पिता, पूज्य गुरुदेव स्वामी रामदेव और योग गुरु अचल हरीमूर्ति का आशीर्वाद बताया। इस उपलब्धि पर उन्होंने डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कमल, डीएचएमओ डॉ. मनीषा अवस्थी, डीपीएम आयुष विभाग धर्मेंद्र सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।

Post a Comment

0 Comments