Jaunpur : ​रोडवेज बस की टक्कर से रेलवे फाटक का बूम टूटा

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-औड़िहार रेलवे लाइन पर केशवपुर फाटक का बीती रात में एक रोडवेज बस के टक्कर से रेलवे फाटक का बूम टूट गया। वहीं रोडवेज बस भी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बीती देर रात में आजमगढ़ के तरफ से एक रोडवेज बस जौनपुर शहर की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस जौनपुर- औड़िहार रेलवे लाइन पर बने केशवपुर रेलवे फाटक पर पहुंची तो बस की टक्कर से रेलवे का बूम टूट गया। वहीं बस में सवार 12 यात्री बाल- बाल बच गए किसी को खरोच तक नहीं आयी। सूचना पर सुबह दस बजे रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर टूटे हुए बूम को एक घंटे में मरम्मत करके ठीक कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि बस रेलवे फाटक के बूम से टकरा गई थी जिससे बूम टूट गया था। बस में सवार सभी यात्री बिल्कुल सुरक्षित है। किसी प्रकार की कोई क्षति नही हुई है।

Post a Comment

0 Comments