Jaunpur : ​सुरेरी के नवागत थानाध्यक्ष सत्येन्द्र का हुआ स्वागत

सुरेरी, जौनपुर। खुटहन थाना से स्थानांतरित होकर सुरेरी थाने पर आये नवागंतुक थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल का स्वागत किया गया। थाने पर कार्यरत पुलिसकर्मी, सहायोगियों सहित क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई दिया। लोगों की मानें तो पूर्व में यहां कार्य कर रहे थानाध्यक्ष सुनील वर्मा का भी कार्य सराहनीय रहा जिससे जनता क्षेत्र की चारों तरफ खुशहाल और संतुष्ट था। वह न्यायप्रिय कार्य करते थे। इनके कार्यकाल में इनके कार्यकाल में क्षेत्र के किसी भी ग्राम पंचायत में किसी के प्रति वाद—विवाद में अन्य समस्याओं में एकपक्षीय कार्रवाई कभी नहीं हुई जिससे दोनों पक्ष थानाध्यक्ष से संतुष्ट रहे। क्षेत्र में छोटी—बड़ी कोई भी घटना हो। किसी पर मुकदमा लिखने के पत्र बहुत नहीं थी, हमेशा कोशिश करते थे, आपस में दोनों पक्ष सुलह कर ले। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments