Jaunpur : ​दो माह के भीतर हुई 10 चोरियां, खुलासा एक भी नहीं

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दो माह के भीतर हुई चोरी की 10 बड़ी घटनाओं में पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर सकी। यहां तक कि कई घटनाओं में मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा तमाम छोटी-मोटी चोरियों की तहरीर तो पीड़ित के द्वारा दी गई लेकिन पुलिस उसे ठंडे बस्ते में डाल आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास तक नहीं किया। पीड़ित थक हार कर घर बैठ गये।
पहली घटना धमौर तकिया गांव के अंसार अहमद के घर में नगदी समेत लगभग लगभग 1 लाख के गहने चोरों ने पार कर दिया। जगजीवनपट्टी गांव निवासी ऊषा देवी अपनी बहन से मिलने वाराणसी गई थी। वापस लौट कर आईं तो उनके बंद पड़े घर से गहने और नगदी समेत चोर ले गए जिसकी कीमत 3 लाख से अधिक बताई जाती है। रामनगर बाजार में 7 गुमटियों बहादुर निषाद, लालता प्रयास यादव, अच्छेलाल रजक, हंसराज, विनोद गुप्ता, सजनू, रामभुवन शर्मा को तोड़कर नगदी समेत हजारों का सामान सरपेट चोर ले गए थे। पिलकिछा ग्रामसभा के नकवी पुरवा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र चंद्रिका सिंह के घर से नगदी समेत लगभग 15 लाख की जेवर चोरों ने पार कर दिया था।
खुटहन गांव के बड़ेलाल और अनिल यादव के घर से एक ही रात अज्ञात चोर नगदी समेत लगभग 5 लाख के जेवर चोरी कर लिए। इसी तरह पटैला निवासी अजय उर्फ गुड्डू अग्रहरि के बंद घर से नगदी समेत 3 लाख के गहने चोरों ने उड़ा दिए। स्वजन विंध्याचल दर्शन को गए थे। मौका पाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। प्राथमिक विद्यालय सधनपुर से बैटरी इनवर्टर एमडीएम बर्तनों समेत हजारों का समान, असरफगढ़ औघड़ बाबा मंदिर से लगभग 2 क्विंटल भार के दर्जनों घंटे और नगदी पार कर दिया जिसकी जानकारी मंदिर के पुजारी राजेंद्र महाराज को दूसरे दिन हुई। शेरपुर गांव के केशरी हनुमान जी के मंदिर से चांदी का छात्र और मुकुट चोर उठा ले गए। पुजारी परमेंद्र तिवारी को घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह हुई। उक्त सभी घटनाओं की तहरीर के बाद पुलिस छानबीन में नाम पर 2-4 दिन भागदौड़ के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल आराम से बैठी हुई है।

Post a Comment

0 Comments