जौनपुर। मौसम में बदलाव के चलते त्वचा संबंधी रोग बढ़ने लगे हैं। प्रतिदिन सौ मरीजों में से 10 प्रतिशत ऐसे मरीज आ रहे हैं जिन्हें आर्टीकेरिया जैसी बीमारी हो रही है। बच्चों में चिकन पाक्स और बुजुर्गों में अधेड़ी जैसी बीमारी बढ़ने लगी है। फरवरी और मार्च में वायरल इंफेक्शन मामले बढ़ गये हैं। उमानाथ सिंह जिला पुरुष अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डा. अमरदीप कुमार ने बताया कि एंटी वायरल दवा के साथ पानी अधिक पीएं। कम से कम दिन में 4 लीटर पानी अवश्य पीएं। दस मरीज मुहासा, दस मरीज दाद, दस बाल झड़ने के मरीज आ रहे हैं। बुजुर्गों में आधे शरीर में फफोले पड़ जाते हैं। गर्म कपड़ों को सुबह शाम पहने। ठंड गरम से अधेड़ी जैसी बीमारी हो सकती है। 7 दिन के लिए आइसोलोट हो जाएं। अपना साबुन, टावल अलग रखे। बाहर न निकलें। धूप से बचाव करें। उन्होंने बताया कि एलर्जी के मरीज अधिक आ रहे हैं। पानी भरा दाना होता है तो तत्काल डाक्टर से संपर्क करें। 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों में अधेड़ी की समस्या होती है। इसमें शरीर के आधे हिस्से में दर्द होता है। इस मौसम में चमड़ा शुष्क हो जाता है। होली में इस तरह के मरीजों को दिक्कत होगी। नारियल तेल, मोस्चराइजर का प्रयोग करें। सुबह-शाम ठंड से बचाव करें। इससे कई बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। हल्की लाली व खुजली हो तो सावधान हो जाएं। चिकन पाक्स की सम्भावना बढ़ जाती है। जिला पुरुष अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक की ओपीडी होती है। इसमें सौ से अधिक मरीज चर्म रोग की समस्या लेकर आते हैं।
- पार्किंग की नहीं है व्यवस्था
0 Comments