Jaunpur : ​स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मनाई गई पुण्यतिथि

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पंडित राम गोविंद पांडे एवं पूर्व प्रधानाचार्य स्व. राम आधार पांडे की पुण्यतिथि राजापुर नंबर 2 स्थित एक विद्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. आरके पटेल व जिलाध्यक्ष भाजपा रामविलास पाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 300 से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. चंद्रशेखर पांडे प्रोफेसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. श्याम दत्त दुबे, डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य संतोष कुमार दुबे, रामलाल दुबे एडवोकेट, राजेंद्र दुबे एडवोकेट सहित क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments