जौनपुर। दिल्ली चुनाव में नरेन्द्र मोदी की गारंटी चली है। डबल इंजन की सरकार पर दिल्लीवासियों ने पूरा विश्वास जताया है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी नगर दक्षिणी द्वारा आयोजित विजय जुलूस में बोलते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम मोहन अग्रवाल एवं अमित श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कही। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष डा. कमलेश निषाद ने कहा कि दिल्ली की जीत ने यह साबित कर दिया कि झूठ और फरेब की राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलती। दिल्ली की जीत पर कार्यकर्ताओं ने अबीर—गुलाल उड़ाते हुये आतिशबाजी करके ढोल—नगाड़े के साथ एक—दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई प्रेषित किया। इस अवसर पर डॉ. रामसूरत मौर्या, आशीष गुप्ता, प्रदीप तिवारी, नन्द लाल यादव, बसंत प्रजापति, सिपिन रघुवंशी, सत्येंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, विपिन सिंह, सरस गोंड, राजेश कन्नौजिया, गौरव जायसवाल, जटाशंकर त्रिपाठी, मोहित कश्यप, शिवकमल मौर्य, आलोक श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, सीमा तिवारी, अश्वनी निषाद, शुभम उपाध्याय, रोहित प्रजापति, सुधांशु विश्वकर्मा, विजय सोनकर, प्रमोद सिंह, रमेश श्रीवास्तव, सुमित शुक्ला, संदीप माली, शुभम निषाद, मनोज सेठ, अनुज मौर्य, सुनील सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, रवि प्रकाश गुप्ता, सुशील पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments