हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील के टेकारडीह स्थित राम अधीन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ। बताया जाता है कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसिय विशेष शिविर का आयोजन हुआ जो मंगलवार को संपन्न हुआ। मंगलवार को राम अधीन महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन हुआ जहां बच्चों द्वारा रंगोली जागरूकता और बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समापन पर महाविद्यालय के प्रबंधक डा. सूर्यनाथ दुबे, प्राचार्य डॉ पीके द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी डा. एके दुबे, प्राध्यापक कृष्ण कुमार दुबे, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, ब्रह्मजीत यादव सति तमाम लोग उपस्थित रहे। समापन के दिन स्वमंसेवक एवं सेविकाएं बहुत ही खुश थे। कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन सकुशल कराया।
0 Comments