Jaunpur : ​अघोरपीठ आश्रम विशेश्वरपुर में मोतियाबिन्द आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिये नेत्र शिविर आयोजित

जौनपुर। परमपूज्य श्री चरण के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी शाखा जौनपुर द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अघोरपीठ आश्रम विशेश्वरपुर में मोतियाबिन्द आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिये नेत्र शिविर  लगाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम परमपूज्य अघोरेश्वर अवधूत भगवान रामजी एवं परमपूज्य पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम रामजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुये आरती पूजन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शिविर में लगभग 200 मरीजों का पंजीयन, आई ड्राप एवं दवा दिया गया। लेंस प्रत्यारोपण एवं आपरेशन नेत्र शिविर 13, 15 एवं 18 को आपरेशन लीलावती हास्पिटल में किया जायेगा। नेत्र शिविर का समापन प्रधान कार्यालय के व्यवस्थापक बाबा कीनाराम स्थल अरुण सिंह व मेजर साहब ने किया। डा. दिनेश चन्द्र व डा. जय प्रकाश ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया  तथा शुगर की जांच सहित अन्य ब्लड की जांच में डा. अभयराज जी ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में उमा सिंह, सच्चिदानंद सिंह, संजय सिंह, व्यवस्थापक राय साहब सिंह, सुनील सिंह, अशोक सिंह, डा. कीर्ति सिंह, जेपी सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री विशाल सिंह, दिवाकर मिश्रा, रणजीत सिंह, अवधेश तिवारी, घनश्याम सिंह, आनन्द सिंह, हरिशंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सच्चिदानंद सिंह एवं संयुक्त मंत्री विशाल सिंह का विशेष योगदान रहा। अन्त में व्यवस्थापक राय साहब सिंह सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया।


Post a Comment

0 Comments