समाजसेवा की परिभाषा को किया चरितार्थ
माघ पूर्णिमा के पर्व पर भंडारा आयोजित कर लोगों में वितरित कराया प्रसादअन्य संस्थाओं को भी इनके कार्यों से प्रेरणा लेने की जरूरत
जौनपुर। जब कोई इंसान किसी भी क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करता है तो उसको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलना तय है। ऐसा ही कुछ कार्य कर रहे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह। जिस निष्ठा और ईमानदारी के साथ उन्होंने सामाजिक, धार्मिक और मानवता की सेवा के क्षेत्र में कार्य किया उससे जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब साबित हुए। ऐसा ही कुछ नजारा माघ पूर्णिमा के अवसर पर देखने को मिला।
उन्होंने महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मछलीशहर बस डिपो में भव्य भंडारे का आयोजन किया जिसमें महाकुंभ में जाने वाले एवं संगम में डुबकी लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिनभर भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा। दूर दराज से महाकुंभ के लिए जाने वाले और आने वाले श्रद्धालुओं ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया। माघ पूर्णिमा के पर्व पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने एक बार फिर मानव सेवा करके धन्य हो गए।
बताते चलें कि कोरोना काल में जब लोग अपने घरों से निकलने में डरते थे तब उन्होंने लगभग एक माह से अधिक दिनों तक भोजन बनवाकर उन लोगों तक पहुंचवाया जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर थे। यही नहीं कुछ ऐसे संभ्रांत लोग कोरोना में आर्थिक रूप से जूझ रहे थे लेकिन अपनी पीड़ा सार्वजनिक नहीं कर पा रहे थे उन लोगों को भी अपने स्तर से सहयोग पहुंचाने का कार्य किया लेकिन किसी को भनक तक नहीं लग पाई। वह यह कार्य अपनी मिट्टी से लगाव के कारण करते हैं। उनका मानना है कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। गौरतलब हो कि समाजसेवा की अलख जगाने वाले लोग इनके कार्यों से प्रेरणा लेकर इस तरह की भावना रखकर अगर कार्य करें तो काफी हद तक गरीबों को मदद पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने समाजसेवा की परिभाषा को चरितार्थ करके दिखाया है।
0 Comments