Jaunpur : ​जमानत मिलने की खुशी में डीजे बजाने पर मुकदमा

अविनाश पाण्डेय
सुइथाकला, जौनपुर। ज्योतिषी रमेश तिवारी हत्याकांड के 12 आरोपियों में से 11 को बीते दिनों उच्च न्यायालय से मिली जमानत की खुशी में डीजे बजाने और आतिशबाजी करने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को देख लेने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक नामजद आरोपी समेत कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रमेश तिवारी के बड़े भाई डॉ. उमेश चंद्र तिवारी ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि हत्याकांड में जौनपुर सत्र न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा पाए सभी 12 अभियुक्तों में से 11 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मिली जमानत के उपरान्त एक आरोपी वीरेंद्र सिंह डाही के पुत्र अनुपम सिंह के नेतृत्व में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने जमानत मिलने की खुशी में डीजे बजाया और आतिशबाजी की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को धमकी भी दी कि वह उन्हें देख लेंगे। शिकायत में यह भी कहा गया कि डीजे और आतिशबाजी आदि की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी मौजूद है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद आरोपित अनुपम सिंह समेत अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं।


Post a Comment

0 Comments