शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। विधायक रमेश सिंह के सौजन्य से गुरुवार को पिलकिछा तिराहे से 50 बसों से ढाई हजार श्रद्धालुओं का जत्था महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुआ। विधायक ने पूजन अर्चन कर नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से आठ हजार से अधिक श्रद्धालुओं को संगम तट पर महाकुंभ स्नान कराने का संकल्प लिया हूं। चार अलग अलग तिथियों पर विभिन्न स्थलों से बसों का संचालन कराया जाना है। जिसमें पहला जत्था खुटहन और सौरइया मंडल का रवाना हो रहा है जिसमें लगभग ढाई हजार स्नानार्थी शामिल हैं। सभी श्रद्धालुओं की यात्रा, प्रसाद और भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। इस मौके पर अजीत सिंह, रीगन सिंह, गौरव सिंह, बंश बहादुर पाल, सत्यनारायण बिन्द, बसंत लाल मौर्य, राजकुमार निगम, विनोद यादव, राजू सिंह आदि रहे।
0 Comments