Jaunpur : हर्षोल्लासपूर्वक मना श्रीलक्ष्मी नारायण धाम का तृतीय स्थापना दिवस

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शेरवा गांव स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण धाम का तीसरा स्थापना दिवस बुधवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। उक्त धाम के संस्थापल दीनानाथ उपाध्याय ने बताया कि इस धाम की स्थापना 2022 में श्री रविदास जयंती पर हुई थी। श्री लक्ष्मी नारायण की अहेतुक कृपा से उनके मन में प्रभु का मंदिर बनवाने की उत्कंठा जगी और लोगों के सहयोग से यह धाम 4 माह में बनकर तैयार हो गया तभी से उक्त तिथि को स्थापना दिवस महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले मंगलवार को श्रीरामचरित मानस का अखण्ड संगीत मय पाठ प्रारम्भ हुआ जिसका समापन बुधवार को प्रातः हवन के साथ हुआ। कर्मकांडी विद्वान सुदर्शनाचार्य महराज की देख—रेख में मंगला आरती हुई। लोगों ने मंदिर में दर्शन पूजन किया। बड़ी संख्या में पहुँची महिलाओं ने मंगल  गीत गाए। लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। सायंकाल भजन संध्या व विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस अवसर पर लल्लन उपाध्याय, विपुल सिंह, पंकज सिंह, अरविन्द सिंह, डॉ अनुज सिंह, बमभोले सिंह, राम पलट मिश्र, कन्हैया लाल मिश्र, प्रमोद सिंह, राजीव सिंह, विनय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मंदिर के संस्थापक के दोनों पुत्र कपिल व रोहित ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।


Post a Comment

0 Comments