खेतासराय, जौनपुर। पुलिस बूथ से चंद कदम दूर स्थित गुलशन मार्केट में चोरों ने सोमवार की रात एक किराना की दुकान का शटर काटकर 50 हजार रुपए उड़ा दिया। इस मौके पर शटर काटने का ग्राइंडर मशीन व अन्य उपकरण मिला है। दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानांतर्गत फुलेश गांव निवासी संजय कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू की कस्बे के गुलशन मार्केट में किराना की दुकान है। मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा मिला। मौके से शटर काटने वाली ग्राइंडर मशीन व अन्य उपकरण मिले। दुकान के अंदर रखा लगभग 50 हजार रुपए गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि वह कुंभ मेला ड्यूटी से लौट रहे हैं। चोरी की घटना की सूचना मिली है।
0 Comments