सैकड़ों तीर्थयात्रियों ने रात भर किया भजन—कीर्तन
डा. प्रदीप दूबेसुइथाकला, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रताप शाखा श्योरपुर नगर सांगानेर महानगर जयपुर राजस्थान के तत्वावधान में दो टूरिस्ट बस पर सवार सैकड़ों महाकुम्भ यात्रियों का जत्था देर रात ईशापुर के तिलक स्मारक इण्टरमीडिएट कालेज पहुंचा जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश यादव सहित विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों ने सभी भक्तों का सम्मान किया। विद्यालय पर रात्रि भोजन एवं विश्राम के उपरान्त भक्तों का समूह रामलला दर्शन हेतु अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया।
गौरतलब है कि स्थानीय ईशापुर निवासी डाॅ. सर्वेश मिश्र स्वयं सेवा का संकल्प लेकर राजस्थान के सांगानेर से दो टूरिस्ट बस में लगभग 100 की संख्या में युवा, वृद्ध, महिला, पुरूष तथा वयोवृद्ध लेकर महाकुम्भ स्नान कराने के लिए निकल पड़े। भजन कीर्तन के साथ भक्तों का समूह अयोध्या धाम, पावन विजेथुआ धाम, प्रयागराज, चित्रकूट सहित अन्य दर्शनीय स्थल, गंगा स्नान, गंगा आरती नौका विहार के उपरान्त चित्रकूट धाम में दर्शन, पूजन भ्रमण आदि के उपरान्त वापस अपने गन्तब्य जयपुर के रवाना हो जायेंगे।
0 Comments