Jaunpur : ​सांसद-विधायक को किसान नेता अजीत सिंह ने दी नसीहत

रवैया नहीं बदला तो नल्ला कहकर बुलायेगी जनता
टाई नाला क्षतिग्रस्त पुलिया को मिली स्वीकृति, जल्द होगा निर्माण
अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने खुज्झी केराकत मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त टाई नाला पुलिया के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। निविदा प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। कार्यदायी संस्था मेसर्स अयागी बिल्डर्स को प्राधिकरण द्वारा लेटर ऑफ अवार्ड भी जारी किया जा चुका है।
इस संबंध में परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार कटियार ने पत्र के माध्यम से पूर्वांचल किसान संगठन के किसान नेता अजीत सिंह को अवगत कराया। साथ ही अवगत कराया कि दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए गार्डर को हटा दिया गया है। दोनों तरफ दूर से ही संकेतक लगा दिए गए हैं। पुलिया निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्व हो चुकी है। कार्यदायी संस्था मेसर्स अयानी बिल्डर्स को निर्माण के लिए अधिकृत किया गया है। लेटर ऑफ अवार्ड भी जारी कर दिया गया है। अतिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होंगा। पुलिया निर्माण की स्वीकृति की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल छा गया। हर कोई अजीत सिंह के इस प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं।
वहीं किसान नेता अजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों के मेहनत और सहयोग का फल है। जनप्रतिनिधि दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद पीड़ित परिवार के पास पहुंच संवेदना व्यक्त करते हैं, मगर घटना कैसे और क्यों हो रही है इसको संज्ञान में नहीं लेते है। अगर इसी तरह का रवैया रहा तो सांसद-विधायक वह दिन दूर नहीं है जब आप लोगों को जनता नल्ला कहकर बुलायेगी।


Post a Comment

0 Comments