जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त उ०प्र० के क्रम में आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन हेतु आवेदकों को ई-लाटरी संबंधी पृच्छा/सहायता करने के लिए जौनपुर में कन्ट्रोल रूम (हेल्पलाइन नंबर- 9454467023) स्थापित किया गया है। उक्त के संचालन हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जो प्रातः 6 से अपरान्ह् 2 बजे प्रथम दिन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 1 व अन्य 2 प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही, द्वितीय दिन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 व अन्य 2 प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही, अपरान्ह् 2 से 10 बजे प्रथम दिन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 व अन्य 2 प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही, द्वितीय दिन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 व अन्य 2 प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही, रात्रि 10 से पूर्वान्ह् 6 बजे प्रथम दिन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 व अन्य 2 प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही, द्वितीय दिन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 व अन्य 2 प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही रहेंगे।
0 Comments