Jaunpur : रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने जीती बालीबाल प्रतियोगिता

चंदवक, जौनपुर। मां दुर्गा गर्ल्स डिग्री कॉलेज मुरखा में आयोजित अंतरराज्यीय महिला बालीबाल प्रतियोगिता को कोलकाता ने बरेली को रोमांचक मुकाबले में 2-0 से हराकर जीत लिया। कोलकाता ने कड़े मुकाबले में बरेली को 25-23, 25-24 से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में कटौली ने डेहरी को कड़े व रोचक मुकाबले में 25-24, 25-25, 25-24 से हराया। इससे पूर्व खेले गए मैच में बरेली ने दिल्ली को व कोलकाता ने आगरा को हराया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सुजीत कुमार सिंह प्रमुख नौगढ़, मुकेश राजपूत ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। आयोजक प्रबंधक दयाशंकर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments