डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने अपहरण, बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट में निरूद्ध अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष जियाउद्दीन के निर्देशन में अरसिया चौकी प्रभारी रितेश द्विवेदी, हेड कांस्टेबल राजेश पाण्डेय व राधेश्याम क्षेत्र में भ्रमणशील थे। पुलिस को पाॅक्सो एक्ट में निरूद्ध अभियुक्त की क्षेत्र में होने की विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी टीम के साथ भुसौड़ी नहर की पुलिया के पास पहुंचकर अभियुक्त को हिरासत में ले लिये। हिरासत में लिए गए अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के अरसिया (डिहवा) गांव निवासी अवनीश यादव पुत्र जयशंकर यादव के रूप में हुई। गौरतलब है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2)/87/65(1) व 5एल/6 पाक्सो एक्ट के तहत स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपित को चालान न्यायालय भेज दिया।
0 Comments