Jaunpur : ​किशोरी को भगाने का लगा आरोप, मुकदमा

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रविवार की रात एक किशोरी को घर से भगा ले जाने का परिजनों ने आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। किशोरी के पिता ने अपनी शिकायत दर्ज कराया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को चौरा गांव निवासी सूरज मौर्या बहला-फुसलाकर कही भगा ले गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गईं। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की एवं परिजनों को आश्वासन दिया कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments