धीरज सोनी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कार्यालय खंड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में भ्रमण पंजिका तथा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी से फैमिली आईडी के सन्दर्भ में जानकारी ली। आवास सर्वे, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया गया कि कार्य की प्रगति को बढ़ाते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराया जाय। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खण्ड परिसर में क्षेत्र पंचायत मद से निर्माणाधीन मीटिंग हॉल की प्रगति देखी और निर्देश दिया गया कि निर्माणाधीन कक्ष को जल्द से जल्द पूर्ण करायें एवं अवर अभियन्ता (लघु सिचाई) को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र पंचायत से कराये जा रहे मीटिंग हॉल की पत्रावली उपलब्ध कराये। उन्होने निर्देशित किया कि शासन की प्राथमिकता वालों कार्यों को प्राथमिता के आधार पर पूर्ण करायें।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों की विस्तृत समीक्षा करते हुये मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कार्यों को मानक के अनुरुप कराये जायं और कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वित्तीय भुगतानों में नियमानुसार कार्य करते हुए कार्य सम्पादित कराये। जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया कि जो भी व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कराये जा रहे हैं, उक्त शौचालयों पर शौचालय का लोगों बनवाते हुए लाभार्थी के साथ निर्मित शौचालय का फोटोग्राफ जियोटैग अवश्य करायें।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि स्थापन पटल सहायक व आईजीआरएस पटल सहायक द्वारा सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक व जीपीएफ पासबुक पूर्ण की गयी है व रख-रखाव सही स्थिति में है। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा रहा है और आईजीआरएस प्रभारी द्वारा प्राप्त शिकायती पत्र पर भी शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जा रहा है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अवर अभियन्ता (लघु सिंचाई), अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments