विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर खुज्झी तिराहे के पास गुरुवार दोपहर बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गए थे। उन्हें मामूली छोटे आई थी। निजी चिकित्सालय में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बताते हैं कि खुज्झी गांव निवासी 25 वर्षीय शिवकुमार पुत्र शोभनाथ राम ट्रेन पकड़ने के लिए घर से वाराणसी के लिए निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर पहुंचे ही थे कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से धक्का लग गया जिससे उन्हें सिर में गम्भीर चोटें आ गई। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर देख इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के तोवा गांव निवासी अकबर व फैसल को मामूली चोटें आई थी। निजी अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
0 Comments