Jaunpur : चारा काट रहे पुजारी को मनबढ़ों ने लाठी-डण्डे से पीटा

  • पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
बिपिन श्रीमाली
जौनपुर।
नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर सूरज घाट के पुजारी को कुछ मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुजारी द्वारा दी गई तहरीर पर लाइन बाजार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचहटियां स्थित सूरज घाट राम जानकी मंदिर के पुजारी रामनाथ जो 15 वर्षों से मंदिर पर रहकर ही मंदिर की देखभाल पूजा पाठ करते हैं, बीते सोमवार की शाम को वह मंदिर के बगल खेत में चारा उखाड़ रहे थे कि गांव के हीरा लाल सहित एक अन्य व्यक्ति आकर उन्हें गाली-गलौज देते हुए लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। इससे पुजारी रामनाथ (56) घायल हो गये। स्थानीय और राहगीरों ने पहुचकर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।


Post a Comment

0 Comments