तेजीबाजार, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा मस्थरी निवासी ममता यादव ने पति समेत परिवार के 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न व अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। ममता यादव ने थाना महराजगंज में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 2 वर्ष पूर्व मेरी शादी मस्थरी निवासी राहुल यादव पुत्र चंद्रशेखर से हुई थी। 3 लाख रुपए नगद और चेन, अंगूठी व शादी के सभी सामान दिए गए थे लेकिन ससुराल वाले दो लाख रुपए और मांग रहे हैं, जिसके कारण मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से पूरा परिवार प्रताड़ित कर रहा है। पति राहुल यादव, सास उर्मिला, रोहित, लाल साहब समेत परिवार के सभी लोगों के द्वारा शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जा रहा है। ममता का मायका राजेपुर मंझनपुर थाना सुजानगंज में है। पीड़िता ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी सामने आने पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
0 Comments