जौनपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए छात्रों के डेटा की स्क्रूटनी के उपरांत 5 से 10 फरवरी आवश्यक संशोधन के लिए पोर्टल खोला गया है। संशोधन योग्य विवरण - परिणाम संबंधित विवरण, एनरोलमेंट नंबर रोल नंबर, छात्रों की उपस्थिति, छात्रों के प्रवेश तिथि का विवरण, शैक्षणिक संस्थान स्तर से संशोधित किया जाएगा। शुल्क संबंधित विवरण - छात्र स्तर एवं संस्थान स्तर दोनों से संशोधित किया जाएगा।
अतिरिक्त - सस्पेक्ट डाटा की जानकारी छात्रों के लॉगिन, संबंधित शिक्षण संस्थान के लॉगिन एवं संबंधित जिले के लॉगिन पर प्रदर्शित की गई है। केवल उन्हीं छात्रों के डेटा का सुधार कॉलेज लॉगिन पर उपलब्ध होगा, जिनका डेटा सस्पेक्ट कैटेगरी में होगा। कॉलेज को सस्पेक्ट स्टूडेंट का डेटा अपडेट कर पुनः फारवर्ड करना अनिवार्य होगा, तभी संशोधन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। समय-सीमा के भीतर आवश्यक संशोधन सुनिश्चित करें ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।
0 Comments