अधिकारियों को डीएम ने दिया सख्त निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जन सूचना अधिनियम के तहत विभागवार लंबित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि उनके स्तर पर लंबित सूचना के अधिकार अधिनियम से संबंधित प्रकरण को 2 दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करते हुए अवगत कराए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालयाध्यक्ष नियमित रूप से स्वयं आरटीआई पोर्टल की समीक्षा करें और संतोषजनक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments