कृष्णा सिंह
चौबेपुर, वाराणसी।स्थानीय क्षेत्र के कैथी में स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम पर गणेश चतुर्थी
को लेकर जलाभिषेक करने के लिए पूर्वांचल के प्रत्येक जिलों से आये श्रद्धालुओं ने गंगा गोमती के संगम में डुबकी लगाकर बाबा का जलाभिषेक किया।पावन गणेश चतुर्थी को लेकर भोर से पुरूष और महिला श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के जयकारों से धाम गूँजता रहा।धाम के पुजारी श्यामू महाराज द्वारा विधि- विधान से मंत्रोच्चारण के बीच जिला गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के आदर्श मानस सेवा संस्थान के प्रबन्धक मुकेश सिंह गेंदी और मीडिया प्रभारी लोक चेतना जौनपुर कृष्णा सिंह ने बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। श्री महाराज ने बताया वैसे तो साल में 12 चतुर्थी आती है, इनमें माघ मास की संकष्टी चतुर्थी को विशेष माना जाता है। इस दिन भगवान को गुड़ व तिल्ली का भोग चढ़ाने का विशेष महत्व है।माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर महिलाएं गणेश जी का व्रत रख कर संतान और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। उन्होंने मार्कण्डेय महादेव से जुड़ी कथा को सुनाया। गौरतलब है कि संस्थान के प्रबन्धक श्री सिंह ने मार्कण्डेय महादेव धाम में 11 कम्बल एवं गोमती गंगा के संगम के पास महाकाल मंदिर के पुजारी को 1 कम्बल दान किया।इस अवसर पर नीरज दादा, बिपिन यादव,नीरज सिंह (शुभम), मिथिलेश सिंह सहित विभिन्न जिलों से आये श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0 Comments